जैतपुर: जैतपुर थाना क्षेत्र में बहगढ़ कशेड नदी में बही महिला का शव मिला, जांच शुरू
नदी में नहाने गई महिला लापता हो गई थी, रविवार दोपहर में यह घटना घटी थी। रेस्क्यू के दौरान पुलिस को रविवार शाम तक सफलता नहीं मिली , सोमवार दोबारा शुरू हुए रेस्क्यू में महिला का शव नदी से बाहर निकला गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।यह शव सोमवार सुबह 10 बजे मिला है।