गभाना: गभाना टोल प्लाजा पर कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी
सोमवार रात करीब दस बजे दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित गभाना टोल प्लाजा पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। जैसे ही कार टोल के तीसरे बूथ पर पहुंची, बोनट से धुआं उठने लगा। चालक ने फौरन गाड़ी रोकी, लेकिन कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गईं। मौके पर मौजूद टोल सुपरवाइजर कुशलपाल ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग को बुझाया।