आज विकाश खंड लोहाघाट में सहकारिता विभाग द्वारा आजादी के 78 वे वर्ष में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में परतीभाग
आज विकाश खंड लोहाघाट में सहकारिता विभाग द्वारा आजादी के 78 वे वर्ष में विकसित भारत क संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक विकाश अधिकारी सहकारिता श्री होशियार कार्की जी द्वारा अमृत सरोवर रेगरू, एवम धरमघर समिती के सचिव श्री निर्मल चन्द्र भट्ट जी द्वारा अमृत सरोवर खकोड़ा में ग्राम वासियों के साथ ध्वजारोहण , सपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।। @highlight