ग्राम पंचायत शशबनी के हिमगिरी स्टेडियम लेटी बुंगा में सोमवार को बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। जिसमें सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन सुविधा एवं कल्याण शिविर के रूप में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन न्याय पंचायत चौखुटा धारी क्षेत्र के तहत किया गया।