ऊना: उड़ान टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में 125 मेधावियों ने लिया हिस्सा
सामाजिक कल्याण संस्था उड़ान समूह ने 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए उड़ान टैलेंट सर्च प्रतियोगिता एमसेट का आयोजन ऊना, बंगाणा और अंब में किया, जिसमें 125 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य संरक्षक योगराज भारद्वाज ने बताया कि 60% अंक की शर्त पूरी कर शीर्ष 11 में आने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।