कुदरा: डेरवां गांव में शादी के लिए रखे गहनों की सुबह हुई चोरी, नगदी सहित जेवरात भी हुए गायब, परिवार सदमे में
कुदरा थाना क्षेत्र के डेरवा गांव में बीरबल सिंह यादव के घर अज्ञात चोरों द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है ₹175000 नगदी सहित करीब 4लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई है आज रविवार को बेटी की सगाई होनी थी और अप्रैल में शादी थी उसी के लिए गहने बनवाए थे,कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने रविवार संध्या 4:30PM बजे कहा अभी तक आवेदन नहीं मिला है कि कितने की चोरी है।