नवलगढ़: मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने साइबर सुरक्षा और नशा-मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में मुकुंदगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा व नशामुक्ति को लेकर रविवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। पबाना के आम चौक पर ग्रामीणों और युवाओं को साइबर अपराध से बचाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीपीएस स्कूल डुण्डलोद में छात्रों के बीच साइबर जागरूकता कार्यक्रम और नशा-मुक्ति रैली का आयोजन किया गया।