चनपटिया: बेलवा वार्ड संख्या 6, औरैया में अग्नि पीड़ित परिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने पहुंचाई राहत सामग्री
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बेतिया की टीम ने चनपटिया प्रखंड एवं बानूछापर थाना क्षेत्र के बेलवा (चटिया टोला), वार्ड संख्या 6, अवरैया के अग्नि पीड़ित शिवनाथ यादव के घर आज 27नवंबर गुरुवार करीब दो बजे पहुँचकर राहत सामग्री का वितरण किया है बता दें कि वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रबंध समिति सदस्य रेमी पीटर हेनरी एवं आजीवन सदस्य अजहर आलम ने किया। उन्होंने