परसिया: दीघावानी के बालक की किडनी खराब, नागपुर रेफर, सर्दी-खांसी से पीड़ित बच्चों की अस्पताल में भीड़
दीघावानी के बालक को अंततः किडनियां प्रभावित होने के बाद नागपुर रिफर कर दिया गया। बुधवार को बालक को रिफर किया गया। रविवार को उसे छिंदवाडा एडमिट कराया गया था। बुखार के बाद यूरीन बंद होने के चलते उसे छिंदवाडा रिफर किया गया था। बुधवार को बालक को नागपुर रिफर कर दिया गया। दीघावानी के बालक की 17 सितंबर से तबियत खराब थी। बुधवार 1:30 बजे भाजपा की टीम अस्पताल पहुंची।