हेसाहातू गांव स्थित एक खेत से वृद्ध का शव बरामद किया गया । शव की पहचान आज मंगलवार को शाम 4:00 बजे की गई। सब की पहचान राहे थाना क्षेत्र के ईचाहातू गांव के गुरुचरण महतो के रूप में की गई है । परिजनों के अनुसार वह अपनी बेटी के घर तेतला गांव से सोमवार की शाम निकला था। कुछ दिन से उसके दिमागी हालत ठीक नहीं थी ।