गोगरी: थाना क्षेत्र से लापता प्रेमी का पाँचवें दिन भी नहीं लगा सुराग
Gogri, Khagaria | Sep 15, 2025 गोगरी थाना क्षेत के एक गांव की किशोरी के घर गए लापता प्रेमी युवक गोगरी निवासी का घटना के पांचवें दिन भी कोई पता नहीं चल सका। मामले में प्रेमी युवक की मां ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं। परिजनों को आशंका है कि गोल्डन को बाढ़ की पानी में डुबो दिया है। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने भी खोजबीन किया।