गभाना: चंडौस में ई-रिक्शा पर टूटकर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार से एक युवक की मौत, दो युवक झुलसकर हुए घायल
कस्बा चंडौस में रामपुर रोड पर मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे बिल्डिंग मैटेरियल के एक गोदाम से ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे खड़े एक ई-रिक्शा पर जा गिरा। हादसे में ई-रिक्शा में बैठे तीन युवक करंट की चपेट में आ गए। जिनमें से 23 वर्षीय शिवम पुत्र रामअवतार निवासी जहराना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए।