गुमला: चेटर में जर्जर सड़क, नाली की समस्या और नदी पर अतिक्रमण, प्रशासन से समाधान की मांग #jansamasya
Gumla, Gumla | May 10, 2025 गुमला शहर से सटे चेटर में जर्जर रोड नाली की समस्या नदी पर अतिक्रमण और भेपर लाइट से मोहल्ले वासी परेशान है। मोहल्ले के लोगों ने बताया थाना चौक से चाहा रोड तक करीब 5 से 6 किमी चेटर रोड पूरी तरह से जर्जर हो गया है सड़क पर गड्ढे के कारण दुर्घटना होते रहती है। नाली भी टूटी फूटी है। नदी पर लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है। लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।