घंसौर: घंसौर मुख्यालय से ग्राम छितापार तक खराब रास्ते से लोगों को हो रही है परेशानी
Ghansaur, Seoni | Sep 16, 2025 , घंसौर मुख्यालय से ग्राम छितापार, पहुंच मार्ग खराब होने से लोगों को हो रही भारी परेशानी अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत जिला कलेक्टर जनपद पंचायत पर शिकायत करने के बाद भी रोड का नहीं किया जा रहा निर्माण कार्य बारिश के मौसम में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से रोड पर भर जाता है पानी आने-जाने में ग्रामीण एवं ग्राम वासियों को होती है भारी परेशानियों