सुमेरपुर: श्रीराम गौशाला कोलीवाडा के नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, गोपालक मंत्री कुमावत ने सदस्यों को दिलाई शपथ
Sumerpur, Pali | Oct 16, 2025 सुमेरपुर के कोलीवाडा श्री राम गौशाला प्रांगण में गौशाला कमेटी के नवीन अध्यक्ष धीरज सांखला सहित सभी मेंबरों को गोपालक मंत्री जोराराम कुमावत ने दिलाई मंत्री कुमावत ने ने गुरुवार दोपहर करीब 2: बजे जानकारी देते हुए बताया कि गौमाता की सेवा अच्छे कर्मो का फल हैं गौशाला के अध्यक्ष धीरज सांखला लंबे समय से समाजसेवी सेवा से जुड़े हुए हैं वही पप्पू पंडित ने जताया आभार।