जगाधरी: यमुनानगर की पंचाल धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस, मेयर सुमन बहमनी रहीं मुख्य अतिथि
यमुनानगर के कैम्प स्थित पंचाल धर्मशाला शाम पांच बजे विश्वकर्मा दिवस समारोह बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित कर नमन किया। मेयर सुमन बहमनी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज के निर्माण और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कारीगर, शिल्पकार और मेहनतकश वर्ग देश की आर्थिक और सामाजिक रीढ़ हैं। उनके सम्मान में ऐसे आयोजन समाज में श्रम के प्रति सम्मान और एकता का संदेश देते हैं। समारोह में विश्वकर्मा समुदाय के अनेक सदस्य प्रधान अजब सिंह पांचाल, ओमपाल ,प्रदीप पांचाल ,राकेश पांचाल आदि उपस्थित रहे