दिघलबैंक: कच्चूनाला में 25 साल पुराना पुल धंसा, बड़े वाहनों का आवागमन बाधित, हज़ारों लोग प्रभावित
दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के टप्पू ब्लॉक चौक से इकरा कुम्हिया सड़क के कच्चूनाला पुल शनिवार को धंस गया। पुल एकाएक धंसने से इस सड़क से होकर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जहां लोगों ने जल्द पुल निर्माण की मांग की है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों साइड में बेरीकेडिंग करने का मांग किया है।