अम्बाह। ग्राम पंचायत रूअर के अंतर्गत आने वाले बागकापुरा के ग्रामीणों ने गांव को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर एसडीएम रामनिवास सिकरवार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा विकास कार्यों की उपेक्षा की जा रही है, जिससे गांव में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, जलापूर्ति, आंगनवाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन की कमी हो रही है।