डुमरिया: डुमरिया के दसाडीह में 14वीं वार्षिक नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
डुमरिया के दसाडीह गाँव में आयोजित 14वीं वर्ष की दो दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़ बड़े ही उत्साह और जोश के साथ हुआ। कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीब सरदार की उपस्थिति संभव न होने के कारण उनके छोटे भाई भरत सरदार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि भरत सरदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।