शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के उल्हो पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में कृषि जन कल्याण चौपाल व ग्राम सभा का आयोजन किया गया
शिवसागर प्रखंड क़े उल्हो पंचायत में सोमवार को दोपहर 12 बजे क़े करीब मुखिया मनोज पासवान क़े अध्यक्षता में कृषि जन कल्याण चौपाल व ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।कृषि जन कल्याण चौपाल को लेकर जानकारी देते हुए मुखिया मनोज पासवान ने कहा की इस चौपाल में किसान को विभिन्न योजनाओं व फ़सल को किट से बचाने को लेकर जानकारी दी गई है।