कटनी नगर: कटनी: शहर में निकले विशालकाय अजगर, गौ रक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष ने किया रेस्क्यू
शहर के दो अलग-अलग स्थानो पर विशाल का अजगर निकालने की सूचना गौ रक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष शमिता श्रीवास को मिली थी आज शुक्रवार रात 8:30 पर तिलक कॉलेज रोड पर अजगर का रेस्क्यू किया गया इसके साथ ही आज दोपहर 2:00 बजे रबर फैक्ट्री रोड में सुरक्षित एक अधिकार का रस की उनके द्वारा किया गया है। पकड़े गए अधिकारों को उनके द्वारा सरसवाही के जंगल में छोड़ा गया।