टिकारी थाना क्षेत्र के चकमठ से हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान चनारिक केवट के पुत्र शिवलम केवट से हुई है। वहीं पंचानपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर से हत्या के प्रयास के नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान विदेशी यादव के पुत्र सरजू यादव से हुई है। दोनों आरोपी को बुधवार दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।