शनिवार 13 दिसंबर 2025 सुबह 6 बजे बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत परसुली स्थित शासकीय बूढ़ादेव हाईस्कूल परिसर में बना रंगमंच अचानक भरभराकर गिर गया। घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है। गनीमत रही कि उस समय रंगमंच के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।