विजयपुर: गसवानी थाना क्षेत्र में तार फेंसिंग को लेकर मारपीट का मामला
मंगलवार 12:44 मिनिट पर मामला दर्ज तार फेंसिंग बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया के थाने तक पहुंच गया पुलिस के अनुसार फरियादी सोनू पुत्र धनश्याम धाकड़ उम्र 34 साल निवासी सहसराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि दिनांक 25 तारीख 10:00 बजे से 10:15 बजे स्थान फरियादी के घर के बाहर ग्राम सहसराम पर आरोपीगण रामबरन धाकड़ रामनिवास धाकड़ सौरभ धाकड़ अंगूरी धाकड़ निवासी सह