अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग प्रतियोगिता जारी, विक्टोरिया और शिव शक्ति की टीमों ने दर्ज की शानदार जीत
Almora, Almora | Sep 14, 2025 अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग प्रतियोगिता जारी है। रविवार को प्रतियोगिता के नौंवे दिवस दो मुकाबले खेले गए। जिसमें विक्टोरिया क्लब और शिव शक्ति की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। क्लब अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने बताया कि पहला मुकाबला अल्मोड़ा क्रिकेटर्स और विक्टोरिया क्लब के मध्य खेला गया। जिसे विक्टोरिया क्लब ने जीत लिया।