आज बाबुल्दा में आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” का शुभारंभ मंदसौर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. मनु प्रिया विनीत यादव द्वारा झंडी दिखाकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों में उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना देखते ही बन रही थी। डॉ. यादव ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।