लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुर में खेत पर काम कर रहे दो ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में राजाराम अहिरवार और दयाराम अहिरवार घायल हो गए।घायलों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वे अपने खेत पर बारी लगा रहे थे।आज 05 जनवरी दोपहर करीब 4:00 बजे घायल छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचे।जहां ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज जारी।