गोविंदपुर: खरनी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दिनी तबलीगी इजतिमा समाप्त, दुआ के लिए लाखों लोग हुए शामिल
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के बरियो पंचायत के खरनी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दिनी तबलीगी इजतिमा रविवार की दोपहर लगभग 12 दुआ के साथ समाप्त हो गई.अंतिम दिन दुआ के लिए लाखों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हुए उपस्थित. तो वहीं देश के अमन चैन के लिए लाखों हाथ एक साथ उठें दुआ के लिए।