सबलगढ़: युवाओं ने फल वितरण व पौधारोपण करके मनाया बागचीनी मंडल अध्यक्ष का जन्मदिन
सबलगढ़ में आज रविवार को दोपहर 2 बजे सबलगढ़ के युवा समाज सेवीयों ने सिविल होस्पीटल में फल वितरण कर व पौधारोपण कर बागचीनी के भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमन सिकरवार का जन्मदिन मनाया इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे