कोण्डागांव कलेक्टर श्रीमती नूपूर राशि पन्ना के नेतृत्व तथा जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई के मार्गदर्शन में माकड़ी विकासखंड में राष्ट्रीय साक्षरता महापरीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस महापरीक्षा के लिए कुल 7140 शिक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 5055 शिक्षार्थियों ने विभिन्न 141 परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होकर परीक्षा में भाग लिया।