नागौद से सिंहपुर होते हुए भूसी व पशुओ से लदे ट्रकों की धमाचौकड़ी आये दिन देखी जा सकती है।उसी क्रम रविवार के दिन भूसी से लदा एक ओवर ट्रक सिंहपुर के रास्ते जैसे ही गुजरा एक पुलिस कर्मी ने ट्रक का किया पीछा।लेकिन पीछे से 4 पहिया वाहन में सवार लोगो के द्वारा विडियो बनाता देख उक्त पुलिस कर्मी मौके से हुए फरार।