लक्सर: फतवा ग्राम सभा की भूमि को अपनी बताकर गुलाब सिंह, अमरजीत व एक अज्ञात ने ठगे ₹7 लाख, मुकदमा दर्ज
लक्सर के फतवा के दो लोगों ने ग्राम समाज की जमीन को अपनी दर्शाते हुए लीज पर देने की बात कहकर रुड़की के व्यक्ति से सात लाख रूपये ठग लिए। बाद में रकम वापस मांगने पर उसे धमकी दी गई। पीड़ित ने दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आसफ नगर थाना गंगनगर, रुड़की निवासी नवनीत सिंह पुत्र सुभाष चंद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वे ठेकेदारी करते हैं।