शुक्रवार को 2:00 बजे जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर कराई जा रहे निर्माण कार्य का आवश्यक निरीक्षण उप जिलाधिकारी राहुल गुप्ता ने किया इसमें नगपूर रोड पर नाली निर्माण की औचक जांच की गई । घटिया ईंट, मसाला और दोयम दर्जे का काम होना पाया गया। कारवाही के निर्देश दिए गए