सोनकच्छ: स्कूल में एसिड की बोतल गिरने से छात्राओं की आँखों में जलन, परिजनों का हंगामा, पुलिस जाँच में जुटी
Sonkatch, Dewas | Nov 25, 2025 सोनकच्छ के शासकीय स्कूल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। स्कूल में एसिड की बोतल टेबल से नीचे गिर गई, जिससे मौजूद दो छात्राओं की आँखों में एसिड के छींटे पड़ गए। उक्त बॉटल शौचालय साफ करने के लिए लाई गई थी जिसे टेबल पर रख दिया था हादसा होते ही स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया