खुर्जा: अरनिया के जहानपुर गांव में झोपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान जल गया, पशुओं को सुरक्षित निकाला गया
अरनिया के जहानपुर गांव में आज सुबह एक झोपड़ी में अचानक से आग लग गई। इस घटना में हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, मकान मालिक पवन चौहान ने समय रहते पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, पीड़ित द्वारा यह जानकारी शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे दी गई।