भोरे: खजुराहो के पास ATM से पैसे निकालने आए युवक के साथ ₹60 हजार की साइबर ठगी
भोरे थाना क्षेत्र के खजुराहा के समीप लगे ATM में रूपये निकालने आए युवक का ATM कार्ड मशीन में फंस गया। जिसके बाद उस युवक के साथ साइबर फ्रॉड होने लगी। साइबर अपराधियों ने महज कुछ ही मिनटों में उसके खाते से 60 हजार रूपये की निकासी कर लिया। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित भोरे निवासी सुभाष पटेल का पुत्र हिमांशु पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।