भैयाथान: 9 दिनों की भक्ति से सराबोर दुर्गा पूजा: आज कन्या भोज-भंडारा, कल विशाल रावण दहन की धूम
9 दिनों की भक्ति से सराबोर दुर्गा पूजा: आज कन्या भोज-भंडारा, कल विशाल रावण दहन की धूम भैयाथान बुधवार दोपहर 3 बजे पर्री गांव में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ 9 दिनों तक चली दुर्गा पूजा की भक्ति ने पूरे इलाके को आस्था से ओतप्रोत कर दिया। सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस पावन आयोजन का समापन आज कन्या भोज और विशाल भंडारे के साथ