सोहागपुर: सीजन की आखिरी बारिश में सड़कें जलमग्न, नवरात्रि से पहले प्रशासनिक तैयारियों की खुली पोल
सोहागपुर में आज सोमवार शाम हुई तेज़ बारिश ने शहर की सड़को को जलमग्न कर दी। सोमवार सुबह से उमस के चलते लोग परेशान नज़र आए तो वही अचानक से मौसम ने करबट बदली और बादलों ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। बारिश के साथ हुई बिजली की चमक और तेज़ गर्जना भी हुई। नागरिकों ने सोमवार शाम 7:00 बजे बताया कि झमाझम बरसात से शहर की मुख्य और गलियों की सड़कें नदी जैसी नज़र आने लगीं। क