शिकारीपाड़ा: उन्नति नारी एफपीओ एवं संथाल परगना दीप ज्योति कंपनी की चौथी आम सभा इंद्रबणी में संपन्न
शिकारीपाड़ा प्रखंड में उन्नति नारी कृषि उत्पादक कंपनी (FPO) तथा संथाल परगना दीप ज्योति कंपनी की चौथी आम सभा इंद्रबणी गांव में बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुई। उन्नति नारी एफपीओ से करीब 1500 दीदियाँ जुड़ी हुई हैं, जो आधुनिक तकनीक के माध्यम से खेती-बाड़ी को उन्नत बना रही हैं। वहीं संथाल परगना दीप ज्योति कंपनी से 4000 दीदियाँ पशुपालन के जरिये...