फ़िरोज़ाबाद में रविवार का दिन सबसे अधिक सर्दी भरा देखने मिला है, घने कोहरे की सफ़ेद चादर में शहर की सडको को ढक दिया । वही घने कोहरे की घूंध से दिन में रात जैसे नजारा देखने मिल रहा है। जिससे पास की बिल्डिंग या सड़क तक ठीक से नजर नहीं आ रही है। रविवार की सुवह 7 बजे रात जैसा नजारा देखने को मिला है।