धरनावदा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा है। 20 जनवरी को थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने बताया, 19 जनवरी को मुखबिर सूचना पर नेशनल हाईवे 46 रानीपुरा की पुलिया से घेराबंदी कर स्मैक तस्कर कल्याण केवट निवासी बेरखेड़ी रुठियाई को गिरफ्तार किया। ₹1.20 लाख की 12.22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर मामला दर्ज किया है। स्मैक तस्करी नेटवर्क को लेकर पूछताछ ओर जांच जारी है।