गरोठ: ग्राम बरखेड़ा गंगासा में मां दुधाखेड़ी के दरबार में 29वां विशाल भंडारा संपन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
मंदसौर जिले के ग्राम बरखेड़ा गंगासा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर 29वां विशाल भंडारा धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भंडारे का शुभारंभ सुबह 8 बजे कन्या पूजन और मां दुधाखेड़ी की आरती के साथ किया गया जो शाम तक चलता रहा।