देेेवरिया: शहर के पं. दीनदयाल पार्क में चक्रवाती तूफान से गिरे हैं 7 दिन से पेड़ नहीं हटने से टहलने वाले लोग हैं परेशान #jansamsya
Deoria, Deoria | Oct 10, 2025 देवरिया शहर के पंडित दीनदयाल पार्क में पिछले हफ्ते आए चक्रवाती तूफान की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ गिरे पड़े हैं। नगर पालिका द्वारा नहीं हटने से पार्क में आने जाने वाले सैकड़ो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोग पार्क में सही से टहल नहीं पा रहे हैं। आने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोग है।