पन्ना: जंगली सुअरों के आतंक से पन्ना का सुन्दरा गाँव दहशत में, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
Panna, Panna | Oct 8, 2025 जिले के सुन्दरा गाँव में जंगली सुअरों का आतंक पिछले पाँच-छह वर्षों से लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति अब इतनी भयावह हो चुकी है कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंप कर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।