लालगंज: भुसऊल चौक पर एकलव्य समाज सेवा समिति ने गोवर्धन पूजा पर विशाल मेले का आयोजन किया, जरूरतमंदों में कंबल वितरित
आजमगढ़ जनपद के भुसऊल चौक पर एकलव्य समाज सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार शाम गोवर्धन पूजा पर विशाल मेले का आयोजन किया गया । वही समिति के सौजन्य से लगभग दो दर्जन गांवों के चिन्हित 500 जरूरतमंदों में निशुल्क कंबल का वितरण कार्यक्रम किया गया । जिससे जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे । ग्राम प्रधान रामचंदर निषाद ने बताया कि लगभग 17 वर्षो से कार्यक्रम आयोजित होता है ।