फिरोज़ाबाद: योगी की पुलिस फ़ोर्स ने गांव लालऊ के जंगलों में ₹15,000/- के इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया, देशी तमंचा व कारतूस बरामद
फ़िरोज़ाबाद जिले मे योगी की पुलिस फ़ोर्स ने गांव लालऊ के जंगलो ने ₹15000/- इनामिया बदमाश का हाफ एनकाउंटर किया है।पुलिस बदमाश के कब्जे से देशी तमंचा ऒर कई राउंड गोलिया बरामद की है।पुलिस की माने तो गिरफ्त आया राजबीर उर्फ़ बीरा नामक बदमाश लूट अपहरण के मामले मे बांछित चल रहा था।