जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत पलायछा में रिक्त पड़े सरपंच पद के लिए उपचुनाव होना है। निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर व भितरवार तहसीलदार और सहायक रिटर्निग अधिकारी व पंचायत निरीक्षक ने प्रक्रिया संपन्न कराई। 29 दिसंबर को तीन प्रत्याशियों के बीच मतदान होगा।