अरवल: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, आरा में संकल्प महासभा को लेकर लोजपा की बैठक
Arwal, Arwal | Jun 3, 2025 प्रदेश प्रधान महासचिव ने संकल्प महासभा को लेकर हर्बल केक होटल मेंबैठक किया।नव संकल्प महासभा कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों को शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है । नव संकल्प महासभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सात ज़िला एवं तैंतीस विधानसभा को जोड़ा गया है । जिसमें अरवल ज़िला पर विशेष फोकस किया गया , बिहार में संगठन के दृष्टिकोण से अरवल ज़िला को मजबूत संगठन माना जाता