भिंड नगर: भिण्ड के जम्होरा गांव में युवक को जहरीले सांप ने डसा, हालत बिगड़ने पर अस्पताल से ग्वालियर किया रेफर
भिण्ड के जम्होरा गांव में काम कर रहे युवक को जहरीले सांप ने डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और परिजन उसे आज 2 बजे आनन फानन में इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मुन्नेश नामक युवक की हालात को देखते हुए उसे तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया है अस्पताल के मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि जहरीला सांप था इस वजह से युवक की हालत बिगड़ी है