मांट: अवाखेड़ा में महिला की प्लेट से खाना खाने के विवाद को लेकर चली गोली, दो रिपोर्ट दर्ज
Mat, Mathura | Nov 26, 2025 सोमवार की रात अवाखेड़ा की प्रीति पत्नी हरवान सिंह गांव बाघई में एक शादी समारोह में खाना खा रही थी,तभी अवाखेड़ा का ही कुशलपाल प्रीति की प्लेट से खाना खाने लगा,इसका प्रीति व उसके पति ने विरोध किया ने फायरिंग कर दी।इसके बाद सोमवार की मध्य रात्रि के वक्त गांव अवाखेड़ा में इस मामले को लेकर समझौता वार्ता में हरेंद्र को गोली मार दी गयी, मामले में दो रिपोर्ट दर्ज हुई।